-अपराध अनुसंधान विभाग पटना के थे कार्यरत
बक्सर खबर। अफाक अख्तर अंसारी डुमरांव के नए डीएसपी बनाए गए है। वे 56वीं से 59वीं बैच के अधिकारी हैं। वर्तमान समय में अपराध अनुसंधान विभाग पटना में उनकी तैनाती थी। गृह विभाग द्वारा नई अधिसूचना के अनुसार उन्हें डुमरांव अनुमंडल का डीएसपी बनाया गया है। यह पद पिछले दो सप्ताह से खाली था। यहां तैनात प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी राज का अन्यत्र तबादला हो गया है।
उसके बाद से सबकी निगाह डुमरांव के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद पर था। यहां किसकी तैनाती होती है। क्योंकि यह अनुमंडल सदर से भी बड़ा है। इसमें सात प्रखंड के दर्जन भर थाने और चौकियां आती हैं। अफाक यहां कब प्रभार लेते हैं। इसका इंतजार सबको है। क्योंकि 22 को ईद मनाई जानी है। ऐसे में विधि व्यवस्था के सुचारु संचालन की जिम्मेवारी उनके कंधे पर आनी है।
































































































