-सभी थानों को दिया गया विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश
बक्सर खबर। कोविड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सबकी चिंता बढ़ी हुई है। संक्रमण तेजी से न फैले इसके लिए जरुरी है। भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रम न हो। अगर सावधानी नहीं बरती गई तो स्थिति लॉकडाउन तक पहुंच जाएगी। इसी लिए बक्सर में लगने वाले मकर संक्रांति के मेले पर रोक लगा दी गई है। गुरुवार इसकी जानकारी सदर एसडीओ धीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने पीसी आयोजित कर दी। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के स्तर से इसका आदेश पूर्व में ही जारी किया जा चुका है।
सभी थानों को भी यह सूचना दी गई है। वे अपने क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतें और जिला मुख्यालय की तरफ आने वाले वाहनों को इस आदेश से अवगत कराएं। पारंपरिक रुप से 14 को मकर सक्रांति मनाई जाती है। लेकिन, इस वर्ष 15 तारीख को यह तिथि आ रही है। इस लिए प्रशासन ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर लोगों को सचेत किया है। साथ ही पड़ोसी जिलों को भी इसकी सूचना दी गई है। पीसी के दौरान डीएसपी गोरख राम भी मौजूद रहे।




































































































