बक्सर खबर। शहर के पीपी रोड में दो दिन पहले एडिडास व नाइक का नया आउटलेट खुला है। पुरानी कचहरी के सामने स्थित चर्च मार्केट में मुस्कान के नाम से खुले शोरूम में जाने पर आपको इन दो ब्रांड के अलावा किटको व स्केचर जैसे ब्रांड के प्रोडक्ट भी देखने को मिले। संचालक आकर्षन ने बताया कि हमारे यहां सिर्फ जूते ही नहीं स्पोर्टस से जुड़े इन ब्रांड के कपड़े भी उपलब्ध हैं।

इतना ही नहीं कंपनी ने उद्घाटन के मौके पर ग्राहकों के लिए विशेष आफर चलाया है। फिलहाल किसी भी प्रोडक्ट की खरीद पर 10 प्रतिशत तक की सीधी छूट मिल रही है। हालांकि यह स्कीम सिमित समय के लिए है। ग्राहक इस मौके का लाभ समय रहते उठा सकते हैं। (विज्ञापन हित की खबर )

































































































