‌‌‌ ट्रैक पर पड़ी है महिला की लाश, जीआरपी को मेमू का इंतजार

0
1627

-दोपहर के वक्त चलती गाड़ी से गिरी महिला
बक्सर खबर। चलती ट्रेन से महिला नीचे गिर पड़ी। गहरी चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। यह दुर्घटना बुधवार की दोपहर (12 से 2 बजे के मध्य) डुमरांव स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर पूरब हुई। महिला की लाश अभी भी मौके पर पड़ी हुई है। कुछ स्थानीय युवकों ने उसकी तस्वीर दोपहर ढाई बजे के लगभग बक्सर खबर को भेजी। यहां से स्टेशन मास्टर, रेल पुलिस को सूचना दी गई। फिलहाल लाश अभी भी डुमरांव व वीवी गिरी हाल्ट के मध्य अप और डाउन लाइन के बीच पड़ी हुई है।

स्थानीय युवकों ने जो तस्वीर भेजी है। उसमें यह दिख रहा है बाएं हाथ पर संतोष व सील देवी गुदा हुआ है। सूचना के आदान-प्रदान के दौरान यह ज्ञात हुआ है। यह महिला डाउन लाइन की किसी ट्रेन से सफर कर रही थे। संभवत: यह सीतामढ़ी जिले की रहने वाली है। अपने पति के साथ गैर प्रदेश से वापस आ रही थी। इसी दौरान वह ट्रेन से गिरी है। फिलहाल पुलिस द्वारा लाश की पहचान किए जाने का इंतजार है। परिजन और पाठक इस तस्वीर को देखकर पहचान का प्रयास कर सकते हैं। लेकिन, खबर के मानकों के अनुरूप लाश का चेहरा हम धुधंला कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here