-होली के दिन हुई थी मारपीट
बक्सर खबर। होली के दिन धनसोई थाना के कैथहर खुर्द गांव में मारपीट हुई थी। जिस युवक को लोगों ने भला बूरा कहा था। वह इतना नाराज था कि उसने ऐसा करने वाले विकाश राय के खेत में डंफर घूसा दिया। इसका आरोप टुन्ना चौधरी उर्फ कामेन्द्र पर लगा है। ग्रामीण की सूचना पर पुलिस पहुंची। विकाश राय ने आरोप लगाया कि वह मुझे मारना चाहता था। में खेत की तरफ भागा तो उसने खेत में ही डंफर दौड़ा दिया।
जिससे मेरी फसल बर्बाद हो गई। वहीं सूत्रों की माने तो जिस युवक ने ऐसा किया है। उसके साथ इन लोगों ने एक दिन पहले मारपीट की थी। गुस्से में आकर उसने ऐसा किया। लेकिन, खेत की मिट्टी गिली होने के कारण डंफर फंस गया। उसे निकालने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी। इसकी लिखित शिकायत भू स्वामी में थाने में दी है। धनसोई थानाध्यक्ष का कहना है। वजह चाहे जो हो। लेकिन, फसल तो बर्बाद हुई है।

































































































