बक्सर खबर। शहर के गोलंबर के पास आने वाले समय में एक खूबसूरत पार्क और शानदार हाट बनेगा। आप जानना चाहेंगे, इसका स्थान कहां होगा। तो जब आप गोलंबर से गंगा पुल की तरफ बढ़ेगे। सड़क से पूर्व दिशा में विश्वामित्र होटल से सटे इसे बनाने की योजना है। इसका छोटा वीडियो जिला प्रशासन ने आज आठ दिसंबर को जारी किया है। जिसे देखकर इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं।





























































































