घने कोहरे के कारण हुआ हादसा, पुलिस ने दोनों वाहन किए जब्त बक्सर खबर। चौसा-बक्सर मुख्य मार्ग पर शनिवार को महादेवा घाट के समीप डंपर ने एक टेम्पो में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में टेम्पो सवार महिला समेत छह लोग घायल हो गए। घायलों को पहले चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार चौसा निवासी गिरिजा चौधरी के पुत्र संजय चौधरी, उनकी मां जिरिया देवी और पवन चौधरी टेम्पो से सब्जी मंडी जा रहे थे। रास्ते में बक्सर आने के लिए सलीम राइन, हलीम राइन और बुटु चौधरी भी टेम्पो पर सवार हो गए। टेम्पो जैसे ही महादेवा घाट से आगे भैया-बहन नारा के समीप पहुंचा, सामने से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेम्पो में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी और घायलों को चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सदर अस्पताल भेज दिया। जिरिया देवी, सलीम राइन और हलीम राइन की बिगड़ती हालत को देखते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए उच्च केंद्र रेफर कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। इधर, पूर्व जिला पार्षद डॉ. मनोज यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाने में सहयोग किया। बताया जा रहा है कि अचानक मौसम में बदलाव और घने धुंध के कारण दृश्यता कम हो गई थी, जिससे यह सड़क दुर्घटना हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।





























































































