लापता बच्चों की बरामदगी को लेकर थाने पहुंचे दलित बस्ती के लोग 

0
269

10 दिन बाद भी नहीं मिला भाई-बहन का सुराग, तलाश तेज करने की मांग                                                   बक्सर खबर। शहर के किला मैदान के समीप स्थित दलित बस्ती से 12 जनवरी को लापता हुए भाई-बहन का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। गुरुवार की सुबह वार्ड संख्या 15 के पार्षद प्रतिनिधि श्याम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में गुमशुदा बच्चों के पिता आकाश कुमार, उनकी पत्नी तथा दलित बस्ती की करीब 50 से 60 महिलाएं और कुछ पुरुष आदर्श नगर थाना पहुंचे और पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की। पीड़ित मां ने बताया कि उनकी 13 वर्षीय पुत्री भूटन कुमारी एवं 6 वर्षीय पुत्र विकास कुमार 12 जनवरी से लापता हैं। इस संबंध में संबंधित थाने में मामला भी दर्ज कराया गया है, लेकिन 10 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस को अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है।

थाना परिसर के बाहर जुटी दलित बस्ती की महिलाओं ने काफी देर तक आक्रोश व्यक्त करते हुए बच्चों की सकुशल घर वापसी की मांग की। मौके पर मौजूद समाजसेवी ओम जी यादव ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पीड़ित परिवार गरीब और दलित होने के कारण पुलिस इस मामले में अपेक्षित गंभीरता नहीं दिखा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि आठ दिनों तक पुलिस की कोई टीम पीड़ित परिवार के घर तक नहीं पहुंची। समाजसेवी ने यह भी कहा कि जब सोशल मीडिया और अखबारों में मामला उजागर हुआ, तब जाकर पुलिस हरकत में आई और अब कार्रवाई का आश्वासन दिया जा रहा है।वहीं, पार्षद प्रतिनिधि श्याम प्रकाश सिंह ने पुलिस पदाधिकारियों से बच्चों की जल्द बरामदगी कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here