आरोपी फरहान के थाने से फरार होने के मामले में हुई कार्रवाई बक्सर खबर। नगर थाना में हिरासत के दौरान एक आरोपी के फरार होने के मामले में पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने सख्त रुख अपनाया है। कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में ओडी पदाधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना कांड संख्या 24/26 के मुख्य आरोपी
शहर के खलासी मुहल्ला निवासी जुबैद के पुत्र फरहान को रविवार की रात गिरफ्तार कर नगर थाना में रखा गया था। सोमवार को ओडी पदाधिकारी की लापरवाही का फायदा उठाते हुए आरोपी शौचालय की खिड़की में लगी ग्रील को तोड़कर फरार हो गया। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ड्यूटी पर तैनात पु०अ०नि० इजहार खां को निलंबित कर दिया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है तथा मामले की जांच जारी है।






























































































