कफ सिरप के बहाने जाम छलकाने की साजिश नाकाम

0
152

उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 126 लीटर विदेशी शराब जब्त                                                                       बक्सर खबर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद तस्कर नए-नए हथकंडे अपनाकर अवैध शराब की खेप राज्य में खपाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि उत्पाद विभाग और पुलिस की सख्ती के कारण ऐसी कोशिशें लगातार नाकाम हो रही हैं। इसी क्रम में मंगलवार को वीर कुंवर सिंह सेतु स्थित चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग ने कफ सिरप की आड़ में हो रही शराब तस्करी का बड़ा खुलासा किया है। उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि मंगलवार दोपहर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान करीब 12:30 बजे उत्तर प्रदेश की सीमा से बिहार में प्रवेश कर रहे एक ट्रक (संख्या– CH01TB 4391) को रोका गया। तलाशी के दौरान ट्रक से 126 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। इसके साथ ही 230 पेटी कफ सिरप, जिसमें कुल 32,200 बोतलें शामिल हैं।

ट्रक में कुछ ट्राइसाइकिल और भारी मात्रा में अन्य दवाइयां भी लदी थीं, जिनकी गिनती और जांच जारी है। ट्रक चालक सुमित कुमार, पिता राधे श्याम, निवासी गुनियापुर बिजनौर (उत्तर प्रदेश) को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में चालक ने बताया कि वह चंडीगढ़ से पटना दवाइयों की सप्लाई के लिए ट्रक लेकर चला था और उसे कफ सिरप व दवाओं की आड़ में शराब छिपाए जाने की जानकारी नहीं थी। उत्पाद विभाग की पुलिस ने ट्रक, विदेशी शराब, कफ सिरप, दवाइयां और ट्राइसाइकिल को जब्त कर लिया है। मामले में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here