उत्पाद विभाग की सघन जांच में डीसीएम से मिली 430 पेटी एक्सपायरी सिरका व 3612 लीटर शराब बक्सर खबर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद तस्कर नए-नए हथकंडे अपनाकर शराब की खेप पहुंचाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला जिला मुख्यालय स्थित बिहार–उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले वीर कुंवर सिंह सेतु का है, जहां सिरके की आड़ में लाई जा रही भारी मात्रा में विदेशी शराब का उत्पाद विभाग ने खुलासा किया है। सोमवार की शाम उत्पाद विभाग द्वारा चेक पोस्ट पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान संध्या करीब 7 बजे उत्पाद इंस्पेक्टर कुंदन कुमार के नेतृत्व में तीन ट्रकों को जांच के लिए रोका गया। आगे खड़े ट्रक की जांच होते देख पीछे खड़े डीसीएम ट्रक का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन छोड़कर फरार हो गया।
जब उत्पाद टीम ने डीसीएम की तलाशी ली तो उसमें सिरके की खेप के साथ बड़ी मात्रा में विदेशी शराब छिपाकर रखी गई थी। जांच में कुल 430 पेटी एक्सपायरी सिरका और 396 पेटी विदेशी शराब बरामद की गई, जिसकी कुल मात्रा लगभग 3612 लीटर आंकी गई है। जब्त शराब में 750 मिलीलीटर की आरएस 80 पेटी, 750 मिलीलीटर की आईबी 97 पेटी, 350 मिलीलीटर व 180 मिलीलीटर की आईबी की 50-50 पेटी, ब्लू स्ट्रोक 180 मिलीलीटर की 17 पेटी तथा डिस्काउंट व्हिस्की 180 मिलीलीटर की 102 पेटी शामिल हैं। इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि डीसीएम ट्रक और शराब को जब्त कर लिया गया है तथा चालक और तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। मामले में बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।





























































































