इंजीनियरिंग कॉलेज में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ

0
28

आईआईटी पटना के सहयोग से हाइब्रिड मोड में छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित                                        बक्सर खबर। इटाढ़ी रोड स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में शिक्षकों की शैक्षणिक क्षमता और अनुसंधान कौशल को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए सोमवार को फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत एमएमटीटीसी, आईआईटी पटना द्वारा राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। यह छह दिवसीय कार्यक्रम 19 से 24 जनवरी तक हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन एवं ऑफलाइन) में संचालित होगा, जिसमें जिले सहित राज्य व देश के विभिन्न महाविद्यालयों के फैकल्टी सदस्य भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय परिसर में आयोजित उद्घाटन सत्र में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। दीप प्रज्वलन संस्थान के प्राचार्य प्रो. डॉ. राम नरेश राय ने उपस्थित अतिथियों के साथ संयुक्त रूप से किया। इसके पश्चात अतिथियों का शॉल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईआईटी पटना के निदेशक प्रो. डॉ. टीएन सिंह ने ऑनलाइन माध्यम से उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में उन्होंने नवाचार आधारित शिक्षण, अनुसंधान उन्मुख दृष्टिकोण तथा निरंतर व्यावसायिक विकास को समय की आवश्यकता बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान के संवाहक नहीं होते, बल्कि वे राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया के सशक्त स्तंभ होते हैं। उनका संबोधन उपस्थित सभी शिक्षकों के लिए अत्यंत प्रेरक एवं मार्गदर्शक सिद्ध हुआ।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं संस्थान के प्राचार्य प्रो. राम नरेश राय ने अपने संबोधन में निदेशक, आईआईटी पटना को अपना मार्गदर्शक एवं संरक्षक बताया। उन्होंने कहा कि प्रो. सिंह के नेतृत्व और प्रेरणा से शैक्षणिक गुणवत्ता, अकादमिक अनुशासन एवं संस्थागत विकास को निरंतर नई दिशा मिल रही है। साथ ही उन्होंने फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम को शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया को मजबूत करने में अत्यंत उपयोगी बताते हुए प्रतिभागी शिक्षकों से कार्यक्रम के सभी सत्रों का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया।

फोटो -फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ करते प्रो. डॉ. रामनरेश राय व अन्य

इस फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में कुल 90 फैकल्टी सदस्यों की सहभागिता दर्ज की गई है। 70 प्रतिभागी ऑफलाइन मोड में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। जबकि 20 प्रतिभागी ऑनलाइन मोड के माध्यम से देश के विभिन्न महाविद्यालयों से जुड़कर कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. संजय कुमार परिदा, सहायक प्राध्यापक, विद्युत अभियंत्रिकी विभाग, आईआईटी पटना ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. अजय कुमार यादव, सहायक प्राध्यापक, यांत्रिक अभियंत्रिकी विभाग, आईआईटी पटना, संतोष कुमार, सहायक प्राध्यापक, राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में डॉ. पारिधि राजीव, सहायक प्राध्यापक, सिविल अभियंत्रिकी विभाग, आईआईटी पटना की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। उद्घाटन सत्र के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रविंद्र नाथ यादव, रजिस्ट्रार, राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय द्वारा प्रस्तुत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here