20वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब पटना के नाम

0
443

रोमांचक फाइनल में फैज एकादश बक्सर को 13 रनों से हराया, शशीम राठौर बने मैन ऑफ द सीरीज                            बक्सर खबर। 20वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ऐतिहासिक किला मैदान में बेहद रोमांचक और यादगार रहा। पटना की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फैज एकादश बक्सर को 13 रनों से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। पटना की टीम को विजेता ट्रॉफी के सा एक लाख एक हजार नकद पुरस्कार प्रदान किया गया, जबकि उपविजेता फैज एकादश बक्सर को ट्रॉफी और 51 हजार नकद पुरस्कार से संतोष करना पड़ा। फाइनल मैच का रंगारंग उद्घाटन सैनिक संघ के पूर्व फौजियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा बल्ले से गेंद को हिट कर किया। इसके बाद राष्ट्रगान और पिंटू सिंघानिया की शानदार आतिशबाजी से किला मैदान गूंज उठा। टॉस जीतकर फैज एकादश बक्सर के कप्तान फरह अंसारी ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पटना की टीम ने निर्धारित 21 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 176 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। पटना की ओर से ऋषभ रंजन ने 38 रन, हर्ष राज ने 33 रन, आदित्य राज ने 26 रन और ऋषभ ने 18 रनों का योगदान दिया। बक्सर की ओर से फरह अंसारी और अंकित ने तीन-तीन विकेट, जबकि कुंदन, विकास और अर्णव ने एक-एक विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी फैज एकादश बक्सर की टीम निर्धारित 21 ओवर में 8 विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी। बक्सर की ओर से पंकज वर्मा ने 33 रन, कुंदन ने 30 रन, अंकित राज ने 29 रन और प्रकाश ने 27 रनों की पारी खेली। पटना की गेंदबाजी में आदित्य अरुण ने तीन विकेट, शशीम राठौर ने दो विकेट, जबकि पवन, मनीष और कुंदन ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार पटना की टीम ने मुकाबला 13 रनों से जीत लिया। मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में डुमरांव विधायक राहुल कुमार सिंह ने विजेता टीम को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार प्रदान किया, जिसमें डॉ. कुमार गांगेय राय और डॉ. तनवीर फरीदी की सहभागिता रही। उपविजेता टीम को राजपुर विधायक संतोष निराला ने ट्रॉफी तथा नकद पुरस्कार डॉ. सुजीत कुमार के साथ प्रदान किया। दोनों विधायकों ने स्वर्गीय फैज अहमद को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

फोटो – विजेता ट्राफी के साथ अतिथि और इनसेट में उपविजेता टीम को पुरस्कार देते अतिथि

व्यक्तिगत पुरस्कार :

मैन ऑफ द मैच – आदित्य अरुण

मैन ऑफ द सीरीज – शशीम राठौर

बेस्ट बैटर – अंकित राज

बेस्ट बॉलर – फरह अंसारी

बेस्ट फील्डर – शशीम राठौर

बेस्ट विकेटकीपर – प्रकाश

सभी पुरस्कार विजेताओं को ट्रॉली बैग सहित आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। जूनियर खिलाड़ियों, मीडिया कर्मियों एवं कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया। आयोजन समिति की ओर से सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। मैच में अंपायर की भूमिका राजेश कुमार यादव और संजीव तिवारी ने निभाई, जबकि कमेंट्री विक्की जायसवाल और अनुराग श्रीवास्तव ने की। स्कोरर के रूप में अमन फरीदी और नारायण उपस्थित रहे। मुकाबले के दौरान डॉक्टर सीएम सिंह, डॉक्टर सुजीत कुमार, डॉक्टर महेंद्र प्रसाद, डॉक्टर तनवीर फरीदी, डॉ श्रवण तिवारी, संजय राय, नियामतुल्लाह फरीदी, ओम जी यादव, डॉ. सुहेल अहमद, डॉ. दिलशान अहमद, पप्पू चौबे, सुरेश अग्रवाल, सेठ छन्नूलाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि, आयोजन समिति के सदस्य, जिगजैग क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ी और हजारों दर्शक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here