– 15 को मकर संक्रांति के साथ शुरू होगा विशेष ऑफर, 19 जनवरी को मनेगा उत्सव
बक्सर खबर। बक्सर के प्रसिद्ध आभूषण विक्रेता RK Jewellers अपने 25 साल पूरे करने वाला है। सिल्वर जुबली के मौके पर ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर लेकर आ रहा है। इसके तहत ग्राहकों को 10 ग्राम से अधिक सोने के गहनों की खरीद पर सिर्फ 9.9% मेकिंग चार्ज देना होगा। आरके ज्वेलर्स के संचालक ने बताया यह ऑफर ग्राहकों के लिए एक बार मिलने वाला अवसर। जिससे वे कम खर्च में अपनी पसंद के गहने खरीद सकते हैं।
RK Family Card भी मिलेगा
बक्सर खबर। इस खास ऑफर के साथ ग्राहकों को मिलेगा RK Family Card, जिससे उन्हें कई फायदे मिलेंगे।
* गहनों की फ्री रिपेयरिंग और सफाई
* हर खरीद पर पॉइंट्स, जिन्हें आगे इस्तेमाल किया जा सकता है
19 जनवरी को होगा खास आयोजन
RK Jewellers की सिल्वर जुबली के अवसर पर 19 जनवरी को एक खास समारोह का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें ग्राहकों के साथ खुशियाँ साझा की जाएंगी।
RK Jewellers पिछले 25 वर्षों से बक्सर के हजारों परिवारों का भरोसा बना हुआ है और शुद्धता व ईमानदारी के लिए जाना जाता है। जो भी ग्राहक सोने के गहने खरीदने का विचार कर रहे हैं, उनके लिए यह सही समय है। (विज्ञापन हित की खबर)



























































































