तीन महीने से फाइलों में दबा अतिक्रमण, जनता बेहाल

0
480

नगर परिषद की चुप्पी पर भड़कें वार्ड-05 स्थित शिक्षक कॉलोनी निवासी                                                     बक्सर खबर। नगर परिषद की उदासीन कार्यशैली एक बार फिर सवालों के घेरे में है। वार्ड संख्या-05 शिक्षक कॉलोनी, चरित्रवन में गली पर खुलेआम अतिक्रमण से लोग त्रस्त हैं, लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी जिम्मेदार अफसरों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। जनमेजय पाण्डेय के घर से नवनीत मिश्र व मुन्ना ओझा के घर तक नगर परिषद द्वारा पीपीसी रोड और आरसीसी नाले का निर्माण कराया जा रहा है। इसी रोड के एक हिस्से में स्थानीय निवासी विद्यासागर पाण्डेय द्वारा सड़क की सामान्य ऊंचाई से कहीं अधिक ऊंचा निर्माण करा दिया गया है। नतीजा यह है कि गली से गुजरने वाली गाड़ियों का चेचिस रगड़ खा रहा है, ठेला-खोमचा वालों का निकलना मुश्किल हो गया है और पूरे मोहल्ले के लोग रोजाना परेशानी झेल रहे हैं।

सड़क की ऊंचाई बिगड़ने से हल्की बारिश में ही पानी जमा हो जाता है। पैदल चलना तक दूभर हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दबंग छवि और पूर्व में बिहार पुलिस के दरोगा रह चुके विद्यासागर पाण्डेय अपने रुतबे का इस्तेमाल कर पूरे मोहल्ले पर रौब जमाते हैं, जिसके चलते लोग खुलकर विरोध भी नहीं कर पा रहे। वार्ड-05 के दर्जनों गणमान्य नागरिकों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन को तीन महीने पहले ही नगर परिषद् के संबंधित पदाधिकारी को सौंपा गया था। आवेदन की प्रतिलिपि अनुमंडल पदाधिकारी, मुख्य पार्षद और नगर परिषद् के अधिकारियों को भी दी गई, लेकिन अतिक्रमण हटाने के नाम पर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। वार्ड पार्षद दीपक सिंह ने बताया कि विभागीय चुप्पी से क्षेत्र की जनता में गहरी निराशा फैल गई है। बुधवार को एक बार फिर कार्यपालक पदाधिकारी और सिटी मैनेजर को अतिक्रमण के खिलाफ रिमाइंडर सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो जनता आंदोलन को मजबूर होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here