खेल मशाल प्रज्वलन, गुब्बारों की उड़ान और बच्चों के जोश ने पहला दिन बनाया यादगार बक्सर खबर। अर्जुनपुर स्थित हेरिटेज स्कूल के प्रांगण में मंगलवार को विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय दिलीप पाठक की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता दिलीप पाठक मेमोरियल स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ पूरे उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रेसिडेंट प्रेम कुमार पाठक, निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार पाठक, प्राचार्या सुषमा कुमारी एवं मुख्य व विशिष्ट अतिथियों द्वारा स्वर्गीय दिलीप पाठक की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने वाले जिले व विद्यालय के खिलाड़ियों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर शहर का मान बढ़ाने वाली दीक्षा कुमारी ने खेल मशाल प्रज्वलित की। इसके बाद प्रेसिडेंट प्रेम कुमार पाठक ने अतिथियों के साथ गुब्बारों का गुच्छा आसमान में छोड़कर खेल प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ कराया।
खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन प्री-नर्सरी से कक्षा सातवीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर दौड़, टग ऑफ वॉर, बिस्किट रेस, म्यूजिक बॉल रेस, रिंग बॉल रेस, वॉलीबॉल सहित कई रोचक प्रतिस्पर्धाओं में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रेसिडेंट प्रेम कुमार पाठक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल स्वस्थ जीवन का आधार है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में, स्वच्छ मन से खेलते हुए खेल भावना को अपनाने की सलाह दी। साथ ही विद्यालय के उन विद्यार्थियों का उल्लेख किया, जिन्होंने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया है। विद्यालय के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार पाठक ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताएं बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाती हैं। इससे उनमें नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास, साहस और ऊर्जा का विकास होता है। शिक्षा के साथ खेल भावना का विकास ही एक आदर्श व्यक्तित्व का निर्माण करता है।

पूरे दिन चले मुकाबलों में बच्चों ने उत्साह, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ भाग लिया। राघवन तिवारी, शिवांश सिंह, रुद्र नारायण, वैष्णवी सिंह, देव ओझा, राजवीर जायसवाल, संध्या कुमारी, सृष्टि, राधा प्रिया, आर्यन हुसैन, प्रियांशी, दिव्यांश चौबे, स्वस्तिक, हार्दिक, श्रेया, अक्सा अहमद, यशराज, राम कृष्ण, उत्कर्ष, अर्णव, प्रिंस कुमार, द्विती, राज लक्ष्मी सहित कई विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में पदक जीतकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। विजेताओं को मुख्य व विशिष्ट अतिथियों द्वारा मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य व विशिष्ट अतिथियों के रूप में एप्टेक एवं स्मृति कॉलेज के निदेशक डॉ. रमेश कुमार राय, शिक्षक राम बिहारी सिंह, इंडो अमेरिकन स्कूल के निदेशक सुदीप प्रताप सिंह, व्यवसायी संजय मिश्र, तनिष्क प्रतिष्ठान के ऑनर दीपक पाण्डेय, पंकज मानसिंहका, आशुतोष अस्थाना, राजीव श्रीवास्तव, प्रभात, दीपक जायसवाल, प्रकाश, रतन केशरी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
































































































