मेहमान बनकर आए रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

0
2044

अपराधियों ने सीने में उतार दीं 6 गोलियां, अंधाधुंध फायरिंग में विजय शंकर चौबे घायल                                              बक्सर खबर। राजपुर थाना क्षेत्र के रसेन गांव में सोमवार देर शाम अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस सनसनीखेज वारदात में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार, रसेन गांव निवासी विजय शंकर चौबे और धनसोई थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी रामाकांत पाठक आपस में रिश्तेदार थे। रामाकांत पाठक किसी पारिवारिक कारण से रसेन गांव आए हुए थे। सोमवार की शाम दोनों घर से बाहर टहलने निकले थे।इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। फायरिंग में रामाकांत पाठक को 5 से 6 गोलियां लगीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, विजय शंकर चौबे के पैर में गोली लग गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुके थे। ग्रामीणों की मदद से घायल विजय शंकर चौबे को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही राजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। डीएसपी गौरव कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की सघन जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि अपराधियों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here