———-18 दिसंबर को लगेगा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला बक्सर खबर। जिले के युवाओं के लिए खुशखबरी है। रोजगार और स्वरोजगार की तलाश कर रहे युवाओं को अब भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आगामी 18 दिसंबर को किला मैदान में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें युवाओं को नौकरी पाने का सुनहरा अवसर मिलेगा। यह मेला जीविका के माध्यम से दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत आयोजित होगा। मेले का शुभारंभ जिलाधिकारी साहिला की अध्यक्षता में किया जाएगा। रोजगार मेले में जिले के 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं का पंजीयन किया जाएगा। खास बात यह है कि योग्य अभ्यर्थियों को ऑन द स्पॉट नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा। चयनित युवाओं को नियुक्ति प्रक्रिया के अगले चरण के लिए आगे भेजा जाएगा।
मेले के दौरान युवाओं को रोजगार के साथ-साथ स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी। अभ्यर्थी जिला ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में पंजीयन कर विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में विभिन्न ट्रेड से जुड़े रोजगारपरक प्रशिक्षण कोर्स की जानकारी दी जाएगी। इन कोर्सों में चयनित युवाओं को निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण, रहने-खाने और प्रशिक्षण की पूरी व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। यह सुविधा युवक और युवतियों के लिए होगी। जिला परियोजना प्रबंधक जीविका दयानिधि चोबे ने बताया कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कौशल रथ के माध्यम से गांव-गांव प्रचार किया जा रहा है। साथ ही जीविका के सामुदायिक संगठनों की बैठकों में चर्चा कर जीविका दीदियों के जरिए भी युवाओं को जानकारी दी जा रही है।






























































































