शादी के दो दिन बाद पटना जा रहे थे नवविवाहित जोड़े, घने कोहरे में सड़क दुघर्टना बक्सर खबर। जिले में इन दिनों घने कोहरे का असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। सुबह के समय कोहरा न सिर्फ आम जनजीवन को प्रभावित कर रहा है, बल्कि सड़क सुरक्षा के लिए भी गंभीर चुनौती बन गया है। फोरलेन, नेशनल हाईवे समेत प्रमुख सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं। इसी बीच सोमवार की सुबह कोहरे की वजह से चौसा गोला के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। कोहरे के कारण सामने से आ रहे ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद कार कई चक्कर खाते हुए सड़क की दूसरी ओर गड्ढे में जा गिरी। घटना होते ही आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे।
मिली जानकारी के अनुसार कार में नवविवाहित डॉक्टर दंपति सवार थे। मोहनिया सरकारी अस्पताल में पदस्थापित डॉक्टर मनीष कुमार अपनी पत्नी शिवानी कुमारी के साथ पटना जा रहे थे। दोनों की शादी महज दो दिन पहले ही हुई थी। बताया गया कि दंपति बीजा बनवाने के लिए सुबह-सुबह घर से निकले थे। डॉक्टर मनीष कुमार कैमूर जिले के नुआंव गांव के निवासी हैं। कोहरे के कारण चौसा गोला के पास सामने से आ रहा ट्रक दिखाई नहीं दिया और अचानक यह भीषण टक्कर हो गई। राहत की बात यह रही कि हादसे में दोनों सुरक्षित हैं। दंपति को मामूली चोटें आई हैं और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें खतरे से बाहर बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक तथा क्षतिग्रस्त कार को जप्त कर जांच शुरू कर दी है।































































































