-सिमरी जिला परिषद की पश्चिमी सीट से हो सकते हैं उम्मीदवार
बक्सर खबर। पंचायत चुनाव की सरगर्मी अब धीरे-धीरे शबाब पर आ रही है। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार अभी से अपनी तैयारी में जुट गए हैं। और इसकी चर्चा भी चहुओर होने लगी है। लेकिन, अभी कुछ कारणों से उहापोह भी कायम है। क्योंकि पंचायत चुनाव में आरक्षण का रोस्टर अभी जारी नहीं हुआ है। इस वर्ष सीटों में फेरबदल संभव है। क्योंकि पिछले चुनाव में आरक्षण रोस्टर यथावत था। इस बार बदलाव की चर्चा है। ऐसे में अनेक उम्मीदवार अपने-अपने इलाके से संभावना की तलाश कर रहे हैं। हम फिलहाल बात करते हैं सिमरी प्रखंड की पश्चिमी जिला परिषद सीट की। यहां से चुनाव जीत चुकी कमला देवी जिला परिषद की बनी थीं। यह सीट पिछले दो दशक से महिला के लिए आरक्षित है।
साथ ही बक्सर जिला परिषद अध्यक्ष की कुर्सी भी महिला के लिए आरक्षित है। ऐसे संभावना है, इस वर्ष फेरबदल होगा। इन कयासों के मध्य सिमरी पश्चिमी सीट से कमला देवी के पुत्र संजीव सिंह भी उम्मीदवार हो सकते हैं। इसकी बात की चर्चा इस इलाके में खुब हो रही है। क्योंकि उनका गांव बलिहार इसकी क्षेत्र में पड़ता है। संजीव सिंह का सामाजिक कद भी बड़ा है। पारिवारिक पृष्ठभूमि और इस क्षेत्र में राजनीतिक प्रभाव की बात करें तो उनकी दावेदारी राजनीतिक चर्चा का केन्द्र है। ऐसे में चुनावी गणित और आरक्षण रोस्टर पर सबकी निगाहें टिकी हैं। फिलहाल यह सीट सामान्य वर्ग महिला के लिए आरक्षित है। अगर बदलाव हुआ तो संजीव सिंह की दावेदारी सब पर भारी पड़ सकती है।































































































