-पिता का हथियार लेकर पुत्र मना रहा था पार्टी, प्राथमिकी दर्ज
बक्सर खबर। हथियार लेकर पार्टी मनाना तीन युवकों को भारी पड़ गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाइसेंसी राइफल जब्त कर ली। होटल मालिक समेत तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना शनिवार रात की है। सूचना के अनुसार कृष्णाब्रह्म थाना के कृतसागर गांव के समीप होटल दियरांचल स्थित है। वहीं कुछ लोग पार्टी मना रहे थे। उसमें से एक ने राइफल से फायरिंग की। आस-पास के किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर थाने की पुलिस पहुंची तो होटल से 315 बोर की राइफल बरामद हुई। कुछ खोखे मिले। सूचना की पुष्टि हो गई।
इस आरोप में राइफल लेकर आने वाले रहथुआ के पप्पू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहां मौजूद उसके साथी अभिषेक पांडेय डुमरांव और होटल मालिक मनोज यादव ग्राम सरौरा को भी पुलिस साथ ले गई। होटल मालिक सफाई देता रहा। मेरा इसमें कोई दोष नहीं है। लेकिन, पुलिस का कहना था, आपके यहां हर्ष फायरिंग हो रही थी। आपने पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी। इस संबंध में पूछने पर कृष्णाब्रह्म के थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा राइफल का लाइसेंस पप्पू यादव के पिता के नाम था। उसे भी जब्त कर लिया गया है। सभी को जेल भेज दिया गया है।






























































































