‌‌‌जन समस्याओं को लेकर सड़क पर संघर्ष करेगी जन सुराज

0
143

-प्रदेश पर्यवेक्षक सिद्धनाथ राय ने पार्टी नेताओं से लिए सुझाव
बक्सर खबर। जन सुराज पार्टी की महत्वपूर्ण जिला स्तरीय बैठक का आयोजन रविवार को किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दिवाकर पाठक ने की। बैठक में प्रदेश पर्यवेक्षक सिद्धनाथ राय (पूर्व विधायक) उपस्थित रहे। बैठक में पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सक्रिय सहभागिता की। इस दौरान हाल ही में संपन्न चुनाव के दरमियान संगठन एवं कार्यकर्ताओं को जिन विभिन्न प्रकार की परेशानियों, चुनौतियों एवं जमीनी मुद्दों का सामना करना पड़ा, उन सभी विषयों से पार्टी नेतृत्व को विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया।

पर्यवेक्षक ने पदाधिकारियों की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं एवं सुझावों को पार्टी नेतृत्व के समक्ष रखा जाएगा, ताकि संगठन को और अधिक सशक्त एवं प्रभावी बनाया जा सके। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक एकजुटता बनाए रखते हुए जन सरोकार के मुद्दों पर निरंतर सक्रिय रहने का आह्वान किया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष दिवाकर पाठक ने कहा कि जन सुराज पार्टी आम जनता की आवाज़ को मजबूती से उठाने के लिए प्रतिबद्ध है और कार्यकर्ताओं की भूमिका इसमें सबसे महत्वपूर्ण है।

उन्होंने सभी पदाधिकारियों से संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने की अपील की। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। इसमें जिला प्रभारी विनय मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रघुवर सिंह, जिला किसान अध्यक्ष फैयाज खान, जिला महामंत्री रेखा कुशवाहा, जिला अभियान समिति संयोजक सुरेंद्र पासवान, जिला संयोजक योगेंद्र यादव के साथ साथ जिला के बहुत सारे पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here