16 दिसंबर को मनाई जाएगी स्व. बबन ओझा की पुण्यतिथि

0
243

15 से अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ, 16 को विचार गोष्ठी का आयोजन                                                          बक्सर खबर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी कांग्रेस नेता डॉ. सत्येंद्र ओझा के पिता, किसान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय बबन ओझा की 16वीं पुण्यतिथि 16 दिसंबर को उनके पैतृक गांव गढ़हिया थाना सिकरौल, प्रखंड नवानगर में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई जाएगी। इस संबंध में जारी प्रेस विज्ञप्ति में शिक्षक नेता राजेश कुमार शर्मा, एआईएसएफ छात्र नेता बबलू राज, क्षितिज कुमार केसरी, कांग्रेस नेता डॉ. सत्येंद्र ओझा, आपकी आवाज के नेता निहाल खान व हसन खान ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत 15 दिसंबर से एकदिवसीय अखंड हरिकीर्तन से होगी। वहीं 16 दिसंबर को पुण्यतिथि के अवसर पर प्रसाद वितरण एवं स्नेह भोज का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में 16 दिसंबर को एक विचार गोष्ठी भी आयोजित की जाएगी, जिसका विषय होगा बदलते परिप्रेक्ष्य में विचारों की प्रासंगिकता। इस गोष्ठी में जिले भर के विद्वान, बुद्धिजीवी, समाजसेवी एवं राजनीतिक व गैर-राजनीतिक क्षेत्र के गणमान्य लोग अपने विचार साझा करेंगे। बताया गया कि इस आयोजन को लेकर डीवाईएफआई, एसएफआई, युवा कांग्रेस सहित कई सामाजिक संगठनों ने संयुक्त बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की। बैठक की अध्यक्षता शिक्षक नेता राजेश कुमार शर्मा ने की। आयोजकों ने जिले के तमाम सामाजिक, राजनीतिक व बुद्धिजीवी साथियों से कार्यक्रम में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here