22 रन से हराकर दर्ज की बड़ी जीत, मिथिलेश कुमार को चुना गया मैन ऑफ द मैच बक्सर खबर। स्थानीय किला मैदान में खेले जा रहे टी20 क्रिकेट लीग के रोमांचक मुकाबले में मंगलवार को किंग्स इलेवन चौसा ने डुमरांव टाइटंस को 22 रन से शिकस्त देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। मैच की शुरुआत से लेकर अंत तक चौसा की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन चौसा ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। मिथिलेश ने 59 रनों की शानदार पारी खेली, कप्तान अभिषेक कुमार ने 57 रन जोड़कर टीम को गति दी, ऋषभ कुमार ने 14 रन का योगदान दिया और टीम को 37 रन अतिरिक्त के रूप में मिले। डुमरांव टाइटंस की ओर से गणेश ने 2 विकेट, जबकि अभिषेक और प्रियांशु ने 1-1 विकेट झटका।
175 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डुमरांव टाइटंस की टीम 19.2 ओवर में 152 पर ऑलआउट हो गई।अभिषेक मिश्रा ने 49 रनों की पारी खेली, गुडनेस ने 48 रन बनाए, प्रियांशु ने 17 और गणेश ने 15 रन जोड़े, टीम के पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। टाइटंस को 21 रन अतिरिक्त के मिले। किंग्स इलेवन चौसा की गेंदबाजी मैच का टर्निंग पॉइंट रही। अंकित यादव ने घातक स्पेल डालते हुए 6 विकेट लिए वही मिथिलेश ने 4 विकेट झटके। 59 रन और 4 विकेट की ऑल-राउंड परफॉर्मेंस के लिए मिथिलेश कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के अंपायर पंकज वर्मा और सौरभ साहनी थे।






























































































