चार दिसंबर को लगेगा रोजगार शिविर, युवक-युवतियों को मिलेगा मौका

0
251

फ्लिपकार्ट देगी 20 युवाओं को नौकरी, मैट्रिक पास भी कर सकेंगे आवेदन                                                        बक्सर खबर। जिला नियोजनालय, श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में संयुक्त श्रम भवन,आईटीआई परिसर में आगामी चार दिसंबर को रोजगार शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में फ्लिपकार्ट प्राइवेट लिमिटेड भाग ले रही है और स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की प्रक्रिया पूरी करेगी। जिला नियोजन पदाधिकारी प्रभारी प्रणव प्रतीक ने बताया कि फ्लिपकार्ट द्वारा डिलीवरी बॉय के पद पर 20 रिक्तियों के लिए चयन किया जाएगा। आवेदन हेतु उम्र सीमा 18 से 40 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक पास निर्धारित है।

कार्य स्थल बक्सर ही रहेगा। कंपनी की ओर से उम्मीदवारों को 15,000 से 20,000 रुपये प्रति माह वेतन के साथ इंसेंटिव भी दिया जाएगा। शिविर में शामिल होने के लिए आवेदकों को आधार कार्ड, पैन कार्ड, बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण पत्र सहित आवश्यक कागजात साथ लाने होंगे। रोजगार शिविर सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक चलेगा। जिला नियोजन पदाधिकारी ने युवाओं से अपील की है कि वे इस अवसर का भरपूर लाभ उठाते हुए शिविर में अवश्य शामिल हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here