मुखबिर होने के शक में हमला, दुकानदार पुत्र समेत कई घायल बक्सर खबर। शहर के नेहरू नगर मोहल्ले में मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। मामूली कहासुनी के बाद आधा दर्जन युवकों की टोली ने मारपीट के दौरान एसिड फेंक कर हमला कर दिया, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। इलाके में दहशत का माहौल है। घटना से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को नगर थाना पुलिस शराब खरीद–फरोख्त में संलिप्त युवक अंशु रजक को पकड़ने नेहरू नगर पहुंची थी, लेकिन वह चकमा देकर भाग निकला। मोहल्ले में ही सिविल लाइन निवासी सतीश वर्मा की सोने–चांदी की दुकान है, जो अंशु रजक के घर के बिल्कुल सामने स्थित है। अंशु व उसके साथियों को शक हो गया कि सतीश पुलिस को सूचना देने का काम करता है।
इसी शक के आधार पर मंगलवार को अंशु के कुछ दोस्त दुकान पर पहुंचे और गाली–गलौज शुरू कर दिया। बात बढ़ने पर सतीश वर्मा ने नगर थाना में लिखित शिकायत दी। शिकायत की भनक लगते ही आधा दर्जन युवक फिर दुकान पर आ धमके और मारपीट करने लगे। इसी दौरान किसी ने एसिड फेंक दिया, जिससे अफरातफरी मच गई। एसिड अटैक में गंभीर रूप से झुलसे 16 वर्षीय बिट्टू रजक पिता–गोविंद रजक को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरे पक्ष से राज चौहान 18 वर्ष, पिता–लालू प्रसाद, माही वर्मा 19 वर्ष, पुत्र–सतीश वर्मा और आदित्य सिंह 21 वर्ष, पुत्र–विनय सिंह भी चेहरे व शरीर पर तेजाब की छींट से घायल हुए।

तीनों सिविल लाइन मोहल्ले के निवासी बताए जा रहे हैं। इन्हें भी प्रारंभिक इलाज के बाद शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। सदर अस्पताल पहुंचे नगर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आपसी विवाद में तेजाब से हमला किया गया है। चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। मामले की पूरी जांच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।






























































































