डीएम ने हरा झंडा दिखाकर किया विदा, अधिकारियों ने बढ़ाया हौसला बक्सर खबर। खेल विभाग, बिहार सरकार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में होने वाली राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए जिले की अंडर-14 और अंडर-17 बालक टीम सोमवार को पूरे उत्साह के साथ रवाना हुई। रोहतास जिले में दो से चार दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस मुकाबले के लिए खिलाड़ियों को समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी ने झंडा दिखाकर विदा किया। इसके पूर्व डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह , डीडीसी आकाश चौधरी, एडीएम अरुण कुमार सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विनीत कुमार, वरीय उपसमाहर्ता रवि बहादुर और वरीय उपसमाहर्ता-सह-उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा आलोक नारायण वत्स ने खिलाड़ियों को किट प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अधिकारियों ने कहा कि खिलाड़ी राज्य स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करेंगे। अंडर-14 बालक टीम: कैम्ब्रिज स्कूल से प्रियाशु मिश्रा, अंश सिंह, ऋषि राज साह फाउंडेशन स्कूल से अमृत राज, अतुल्य कुमार सिंह, इशान पांडेय, आस्तिक कुमार पांडेय। अंडर-17 बालक टीम: फाउंडेशन स्कूल से अभिषेक कुमार, उत्कर्ष सिंह, आयुष कुमार, सच्चिदानंद पांडेय, रवि कुमार उच्च विद्यालय खंडरीचा से अभिषेक यादव उपस्थित थे। टीम को विदा करने के दौरान कन्हैया सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, मदन कार्यपालक सहायक, संजय कुमार, राकेश रंजन उपाध्याय, अश्विनी राय, वशिष्ठ प्रसाद तथा त्रिलोकी नाथ तिवारी उपस्थित रहे।






























































































