राजकीय डीके मध्य विद्यालय में सेंधमारी, पुलिस जांच में जुटी बक्सर खबर। शहर के बंगाली टोला स्थित राजकीय डीके मध्य विद्यालय में सोमवार की सुबह चोरी की घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार, चोर देर रात विद्यालय की बाउंड्री वॉल फांदकर अंदर घुसे और रसोईघर का दरवाजा तोड़कर दो गैस सिलेंडर और मध्याह्न भोजन में इस्तेमाल होने वाली कई थालियां चोरी कर ले गए। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रविशंकर द्विवेदी ने बताया कि शनिवार की शाम चार बजे स्कूल की छुट्टी के बाद उन्होंने सभी कमरों को बंद कर घर लौट गए थे। रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण स्कूल नहीं खुला। सोमवार की सुबह जब वे लगभग 9:15 बजे विद्यालय पहुंचे, तो देखा कि छात्राओं के लिए मध्याह्न भोजन बनने वाले कक्ष का गेट टूटा हुआ है और सामान गायब है।
घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल नगर थाना को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और संभावित मार्गों की जांच भी की जा रही है, जिनसे चोर विद्यालय में प्रवेश कर सकते थे। इस चोरी से स्कूल प्रबंधन में नाराजगी है। मध्याह्न भोजन योजना में उपयोग होने वाले सामान की चोरी से बच्चों के भोजन प्रबंधन पर भी असर पड़ सकता है। पुलिस ने जल्द ही मामले के खुलासे का भरोसा दिलाया है।






























































































