बक्सर पेंशनर एसोसिएशन का प्रथम जिला सम्मेलन संपन्न, हक की लड़ाई तेज करने का नई कमेटी ने लिया संकल्प बक्सर खबर। बक्सर जिला पेंशनर एसोसिएशन का पहला जिला सम्मेलन रविवार को पुराने अस्पताल परिसर में उत्साहपूर्वक शुरू हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता नित्यानंद ओझा एवं परमहंस जी ने की, जबकि मंच संचालन जिला संयोजक अरुण कुमार ओझा ने किया। सम्मेलन में मुख्य रूप से राज्य महामंत्री रामेश्वर सिंह ने पेंशनरों की मौजूदा स्थिति पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आने वाले आठवें वेतन आयोग में पेंशनरों को ठगने की आशंका गहरा रही है। इसलिए सभी पेंशनरों को संगठित होकर अपनी ताकत दिखानी होगी। उन्होंने सरकार से हर 5 वर्ष पर 20% पेंशन वृद्धि, 85 वर्ष की आयु तक पहुंचने पर 100% पेंशन वृद्धि, 50% महंगाई भत्ता मूल पेंशन में जोड़ने की व्यवस्था, कोरोना काल में रोके गए 18 माह के महंगाई भत्ते का भुगतान, पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांगें रखीं। इन मुद्दों पर मजबूती से आवाज उठाने के लिए 18 दिसंबर को पटना में सामूहिक प्रदर्शन करने का आह्वान किया गया।
राज्य उपाध्यक्ष भगवान प्रसाद तथा जिला मंत्री भोजपुरी वैद्यनाथ सिंह ने भी सभा को संबोधित किया और पेंशनरों को एकजुट रहने पर बल दिया। अगले सत्र के लिए नई कमेटी का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया। जिसमें मुख्य संरक्षक: डॉ. भूपेंद्र नाथ, संरक्षक: डॉ. अनिल कुमार सिंह, मानद सदस्य: रेवती रमण पाठक, सम्मानित अध्यक्ष: धर्मदेव तिवारी, अध्यक्ष : नित्यानंद ओझा, उपाध्यक्ष: राम सुरेश सिंह, नित्यानंद श्रीवास्तव, सिंहासन प्रसाद, सिद्धनाथ यादव, विश्वनाथ प्रसाद, महावीर पंडित, वीरेंद्र कुमार सिंह, कन्हैया सिंह, सहायक जिला मंत्री : अमरनाथ सिंह एवं परमहंस सिंह, संयुक्त मंत्री : अवध बिहारी सिंह, भुवनेश्वर प्रसाद, महावीर भगत, रामदुलारी देवी, रविंद्र कुमार सिंह, गोपाल जी वर्मा, आशा देवी, शशि बाला कुमारी, कोषाध्यक्ष : हरे राम सिंह, जिला मंत्री : अरुण कुमार ओझा सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए।




































































































