सीसीटीवी और अग्निशमन सिस्टम की क्रियाशीलता की हुई जांच बक्सर खबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बुधवार को सदर प्रखंड परिसर स्थित ईवीएम – वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह और पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने संयुक्त रूप से वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की। निरीक्षण टीम ने वेयरहाउस में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की कार्यस्थिति, अग्निशमन यंत्रों की सक्रियता और सुरक्षा मानकों की जांच की।
अधिकारियों ने साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए रखने के लिए उप निर्वाचन पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान भूमि सुधार उप समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित कई संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने कहा कि चुनाव संबंधी सामग्री की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और समय-समय पर निरीक्षण जारी रहेगा।
































































































