पांच साल में लौटाऊंगा क्षेत्र का औद्योगिक गौरव, जदयू प्रत्याशी ने रवि उज्ज्वल के साथ की प्रेस वार्ता बक्सर खबर। एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी राहुल सिंह ने कहा कि बिहार एनडीए सरकार में औद्योगिक क्रांति की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। डुमरांव विधानसभा के नावानगर से इसकी शुरुआत हो चुकी है। मंगलवार को आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि यदि जनता ने मौका दिया, तो पांच साल के भीतर डुमरांव के पुराने औद्योगिक गौरव को लौटाकर यहां के युवाओं को रोजगार दूंगा। प्रत्याशी राहुल सिंह के साथ मंच साझा कर रहे जदयू नेता रवि उज्ज्वल कुशवाहा, जिन्होंने चुनाव से पहले जनता एग्रीमेंट पदयात्रा के जरिए सुर्खियां बटोरी थीं, ने कहा कि उन्होंने पूरे क्षेत्र में घूमकर जनता की समस्याएं जानी और उनके समाधान का एग्रीमेंट किया। राहुल सिंह ने कहा कि वे रवि द्वारा किए गए सभी एग्रीमेंट को प्राथमिकता से पूरा करेंगे।
राहुल सिंह ने आरोप लगाया कि वर्तमान विधायक ने विकास की योजनाओं को रोकने का काम किया, जिससे क्षेत्र का अपेक्षित विकास नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि यदि जनता ने मौका दिया, तो मलई बराज परियोजना को पूरा कर किसानों को राहत पहुंचाई जाएगी। साथ ही पंचायत से लेकर अनुमंडल स्तर तक सड़कों, नालियों और गलियों का विकास कराया जाएगा। रवि उज्ज्वल ने कहा कि उन्होंने डुमरांव की सभी 32 पंचायतों और 35 वार्डों में पदयात्रा की है, यहां तक कि विधायक आवास के आसपास की समस्याओं का भी एग्रीमेंट किया है। उन्होंने कहा कि कुशवाहा समाज पूरी मजबूती से एनडीए के साथ है और राहुल सिंह की जीत तय है।


































































































