– 20 को वापसी के उपरांत जारी होगा चुनाव चिह्न
बक्सर खबर। विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार सोमवार से जोर पकड़ लेगा। क्योंकि सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित हो जाएगा। लेकिन, इससे पहले प्रत्याशियों के पास नाम वापस लेने का एक मौका है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 20 को ही नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है। जो सूचना मिल रही है। उसके अनुसार बक्सर सीट से दो लोग नाम वापस लेंगे। इसमें एक भाजपा के भागी अमरेन्द्र पांडेय हैं और दूसरी किसान नेता रामप्रवेश यादव की पत्नी। क्योंकि इस सीट से पति-पत्नी दोनों ने नामांकन किया था। सोमवार को नाम वापसी का समय समाप्त हो रहा है। तो ऐसे में पति मैदान में रहेंगे। यह संभावना है।
उसी तरह डुमरांव में हाथी की सवारी कर रहे ददन यादव के पुत्र करतार सिंह भी निर्दलीय नामांकन कर चुके हैं। यह अनुमान है, वे भी 20 को नाम वापस लेंगे। इसी तरह ब्रह्मपुर में भी एक उम्मीदवार मैदान से हटेंगे। क्योंकि वहां भी पिता-पुत्र की जोड़ी है। लेकिन, वहां पूरी तरह इसका दावा नहीं किया जा सकता। कुल मिलाकर अभी जो विधानसभावार उम्मीदवार है। उनकी संख्या आप जान लें। बक्सर से पांच रद्द होने के बाद शेष हैं 16, ब्रह्मपुर में नौ ने आवेदन किया था। सभी पर्चे वैध रहे। डुमरांव में दो पर्चे रद्द हुए हैं। उसके उपरांत शेष हैं 17 तथा राजपुर में कुल 13 लोगों ने नामांकन किया था। वहां कमोबेश यही स्थिति रहेगी।































































































