बक्सर और डुमरांव में सात उम्मीदवारों का नामांकन रद्द

0
3380

-20 को नाम वापसी के बाद आवंटित होगा चुनाव चिह्न
बक्सर खबर। जिले की चार विधानसभा सीटों के लिए नामांकन करने वाले कुल सात उम्मीदवारों का नामांकन पर्चा रद्द हो गया है। संवीक्षा के दौरान शनिवार को बक्सर सदर में पांच व डुमरांव में दो लोगों का आवेदन त्रुटि पूर्ण पाया गया। बक्सर विधानसभा के निर्वाची अधिकारी अविनाश के अनुसार सभी उम्मीदवारों को स्क्रूटनी की जानकारी पूर्व में दी गई थी। जो उपस्थित हुए। उन्हें इसका कारण भी बताया गया। जिनके आवेदन अस्वीकृत हुए हैं उनमें सुधाकर मिश्रा निर्दलीय, ताफीर हुसैन हिन्दुस्तान विकास दल, प्रमोद मिश्रा निर्दलीय, सुरेन्द्र कुमार सिंह सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी,

धर्मेन्द्र राम राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का नाम शामिल हैं। बक्सर सीट से कुल 21 लोगों ने नामांकन किया था। पांच हट जाने के बाद अब यहां 16 उम्मीदवार शेष हैं। हालांकि 20 को नाम वापसी का समय है। इसके बाद तय होगा, किस विधानसभा से कितने उम्मीदवार मैदान में रहेंगे। राजपुर सीट से 13 ने आवेदन किया था। सभी वैध पाए गए हैं। डुमरांव में दो लोगों का नामांकन रद्द हुआ है। जिनमें चंदन चौबे रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया तथा दिलशाद आलम निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं। ब्रह्मपुर में कुल नौ आवेदन हुए थे। वहां भी किसी का नामांकन रद्द नहीं हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here