यह बच्चों को अपनी विरासत से जोड़ने का सुंदर माध्यम: प्रधानाध्यापक प्रमोद चौबे बक्सर खबर। लोक आस्था के महापर्व छठ के मौके पर केसठ प्रखंड के मध्य विद्यालय रामपुर में शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चियों ने छठी मईया की पूजा से जुड़ी आकर्षक झांकी पेश की, जिसने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक छठ गीत “कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाए” से हुई, जिससे पूरा विद्यालय परिसर भक्तिमय माहौल में डूब गया।
छात्र-छात्राओं ने सूर्य देव की आराधना, डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा और छठी मईया की पूजा-विधि को लोकगीतों और पारंपरिक वेशभूषा के साथ जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार चौबे ने बताया कि ऐसे आयोजन बच्चों में हमारी संस्कृति, परंपरा और त्योहारों के प्रति सम्मान की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को अपनी विरासत से जोड़ने का यह एक सुंदर माध्यम है।

इस दौरान पूरे विद्यालय में उत्सव जैसा माहौल रहा। मंच संचालन बच्चों ने खुद किया और दर्शकों ने बार-बार तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया। मौके पर बृज बिहारी सिंह, अखंड प्रताप सिंह, मीना कुमारी, नेहा कुमारी, पिंकी कुमारी, आरजू परवीन, अंजली कुमारी, नव्या कुमारी, ममता कुमारी, शिवम कुमार समेत कई लोग उपस्थित रहे।































































































