बाजार समिति प्रांगण में साफ-सफाई से लेकर बिजली-पानी तक के इंतजाम पुख्ता करने के निर्देश बक्सर खबर। आगामी विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने बाजार समिति प्रांगण स्थित मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना कार्य सुचारू और निर्वाध रूप से संपन्न हो, इसकी तैयारी हर स्तर पर सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान भवन प्रमंडल बक्सर के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि संग्रहण केंद्र पर विधानसभावार ईवीएम जमा करने की व्यवस्था की गई है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक विधानसभा के लिए बने काउंटर को पंक्तिवार बांस-बल्ले से बैरिकेडिंग कर सुरक्षित बनाया जाए।
जिलाधिकारी ने विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के अभियंता को निर्देश दिया कि मतगणना कक्ष एवं ईवीएम संग्रहण केंद्र में सुरक्षित विद्युत वायरिंग कराई जाए और इस संबंध में प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जाए। इसी तरह लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को मतगणना के दिन पर्याप्त पेयजल व्यवस्था और चिन्हित स्थानों पर शौचालय निर्माण कराने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने सीएमआर गोदाम का भी जायजा लिया और वहां की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मतगणना के लिए पर्याप्त टेबल एवं साइनबोर्ड लगाए जाएं, ताकि कार्य में किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही नगर परिषद को बाजार समिति परिसर की साफ-सफाई के लिए पर्याप्त सफाई कर्मी की प्रतिनियुक्ति करने के निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना लोकतंत्र का अहम चरण है, इसलिए तैयारी में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।





























































































