किला मैदान से स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता की अनोखी पहल बक्सर खबर। ऐतिहासिक किला मैदान से शनिवार की सुबह मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से भव्य साइकिल रैली निकाली गई। इस रैली का नेतृत्व उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी एवं अपर समाहर्ता अरुण कुमार ने किया। रैली में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स और रुद्र गुरुकुल के वालंटियर्स ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सैकड़ों की संख्या में साइकिल सवार युवा हाथों में तख्तियां लिए नारे लगाते आगे बढ़ते रहे-मतदान हमारा अधिकार, गर्व है इसका करना प्रचार।
रैली का मार्ग रामरेखा घाट रोड, पीपी रोड, ठठेरी बाजार, मेन रोड होते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरा। राहगीरों और दुकानदारों ने भी युवाओं का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर डीडीसी आकाश चौधरी ने कहा कि युवाओं और विद्यार्थियों की भागीदारी लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का कर्तव्य है। इस साइकिल रैली से हर मतदाता तक यह संदेश पहुंचे कि पहले मतदान, फिर जलपान। स्वीप के तहत आयोजित यह रैली युवाओं में मतदान के प्रति उत्साह और जागरूकता फैलाने का सशक्त माध्यम बनी।





























































































