एसपी विद्या मंदिर में दो घंटे तक छात्राओं ने देश के विकास से जुड़ी पहल पर नजरें जमाईं बक्सर खबर। सोमवार को शहर के बंगाली टोला स्थित एसपी विद्या मंदिर में “विकसित भारत बिल्डथॉन 2025” का लाइव स्पॉटलाइट कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया। इस खास मौके पर विद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे दो घंटे तक चलने वाले इस प्रेरक कार्यक्रम को गहन ध्यान से देखा। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे हुआ और दोपहर 12 बजे तक छात्राएं लाइव से जुड़ी रहीं। उन्होंने इस दौरान देशभर के युवा नवाचार कर्ताओं और उनकी योजनाओं को देखा, जिन्होंने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में अपने विचार और प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए।
विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जबकि संचालन शिक्षिका श्वेता कुमारी एवं प्रियंका कुमारी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्रा श्रेया पांडेय, प्रिया कुमारी, अराध्या कुमारी, दीपिका कुमारी, आंचल कुमारी, अर्पिता कुमारी और वर्तिका कुमारी समेत अन्य छात्राओं का योगदान सराहनीय रहा।प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि छात्राओं ने इस कार्यक्रम से नवाचार, तकनीकी सोच, और आत्मनिर्भर भारत निर्माण के संदेश को आत्मसात किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों में रचनात्मकता, समस्या समाधान की क्षमता और देशहित में सोचने की भावना को और मजबूत करते हैं।