-दूसरी सूची जारी होते ही कार्यकर्ताओं में दौड़ी खुशी की लहर बक्सर खबर। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जन सुराज पार्टी ने सोमवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, जिसमें बक्सर विधानसभा सीट से पार्टी के संस्थापक सदस्य एवं शाहाबाद प्रभारी तथागत हर्षवर्धन को प्रत्याशी घोषित किया गया। जैसे ही उनके नाम की घोषणा हुई, कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। वीर कुंवर सिंह कॉलोनी स्थित उनके आवास पर कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे और आतिशबाजी के साथ जोरदार स्वागत किया। उत्साहित समर्थकों ने फूल-मालाओं से उन्हें लाद दिया और जन सुराज पार्टी जिंदाबाद, तथागत हर्षवर्धन जिन्दाबाद के नारे लगाए। मौके पर मिठाइयां बांटी गईं और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को बधाई दी।
इस दौरान आयोजित प्रेस वार्ता में तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि पार्टी ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, मैं उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगा। बक्सर विधानसभा सीट जीतकर इसे हमारे नेता प्रशांत किशोर की झोली में समर्पित करूंगा। उन्होंने आगे कहा कि जन सुराज पार्टी बिहार की सभी 243 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ रही है, और जनता के सहयोग से जनता का राज और जनता का सपना साकार होगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दिवाकर पाठक, वरिष्ठ नेता श्रीकांत पाठक, बजरंगी मिश्रा सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।