-राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर विधि महाविद्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम
बक्सर खबर। विधि सेवा प्राधिकरण, बक्सर के बैनर तले कर्पूरी ठाकुर विधि महाविद्यालय के परिसर में पेंटिंग एवं स्केच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विधि संबंधी जागरूकता फैलाना था। इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता रेणु, रणविजय ओझा तथा विधि स्वयंसेवक सुश्री रुकैया उपस्थित रहीं। ला कॉलेज की बालिकाओं एवं छात्रों ने कानून से संबंधित विषयों पर आकर्षक पेंटिंग और स्केच बनाकर लोगों में कानूनी जागरूकता फैलाने का प्रयास किया।
प्रतियोगिता में विकास कुमार, राजीव रंजन, अनीता कुमारी, अनन्या कुमारी, वर्षा कुमारी सहित कई छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। अनन्या और वर्षा की पेंटिंग विशेष रूप से सराही गईं और सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य कृष्ण अली अलबर्ट ने कि, तथा सभी प्राध्यापकगण उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सोमवार को पुरस्कृत किया जाएगा।