86 गैरहाजिर पदाधिकारी दें जवाब नहीं तो होगी एफआईआर

0
1086

चुनावी प्रशिक्षण में अनुपस्थित कर्मियों का वेतन रोका गया, 24 घंटे में दें जवाब                                          बक्सर खबर। विधान सभा आम निर्वाचन की तैयारियों के तहत शनिवार को जिले में मतदान कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण एमपी उच्च विद्यालय एवं नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय में दो पालियों में संपन्न हुआ। पहले दिन 960 पीठासीन पदाधिकारियों को एमपी हाई स्कूल में तथा 760 द्वितीय मतदान कर्मियों को नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय में प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 17 अक्टूबर तक चलेगा। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वालों पर कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। प्रशासन की ओर से बताया गया कि प्रशिक्षण में 46 पीठासीन पदाधिकारी और 40 द्वितीय मतदान पदाधिकारी बिना कारण अनुपस्थित पाए गए। इन सभी का वेतन अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।

साथ ही उनसे 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। निर्धारित समय में जवाब नहीं देने वालों के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने कहा है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अन्य सभी मतदान कर्मियों, प्रेक्षकों एवं संबंधित अधिकारियों का प्रशिक्षण भी जिले के विभिन्न विद्यालयों में समयबद्ध ढंग से आयोजित किया जा रहा है। नोडल पदाधिकारी, कार्मिक कोषांग ने सभी कर्मियों से अपील की है कि निर्वाचन कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित हों, ताकि चुनावी प्रक्रिया सुचारू एवं निष्पक्ष ढंग से पूरी की जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here