सोहनी पट्टी मोहल्ले में देर रात हुई फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी बक्सर खबर। नगर थाना क्षेत्र के सोहनी पट्टी मोहल्ले में शनिवार की देर रात आपसी विवाद के दौरान गोली चलने से एक युवक घायल हो गया। घायल युवक की पहचान वार्ड नंबर 22 निवासी राहुल पाल पिता–रामजतन पाल के रूप में हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रात करीब आठ बजे राहुल पाल के नाना लक्ष्मण पाल ने सूचना दी कि बाईपास रोड स्थित डागा जिम के पीछे लॉज के लड़कों के बीच मारपीट हो रही है। राहुल अपने मामा सुनील पाल के साथ मौके पर पहुंचे तो पता चला कि लॉज के समीप रहने वाले भोला मिश्रा और लॉज के कुछ लड़कों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।
इसी दौरान जब राहुल अपने मामा से पूरे मामले की जानकारी ले रहे थे, तभी भोला मिश्रा के घर की खिड़की की तरफ से अचानक गोली चली, जो राहुल के बाएं हाथ की कोहनी में जा लगी। गोली लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद भोला मिश्रा फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया। पीड़ित की ओर से नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में अक्सर लॉज के युवकों के बीच विवाद की घटनाएं होती रहती हैं, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बना रहता है।