——-कॉलेजों और गांवों में चल रहा जागरूकता अभियान बक्सर खबर। बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही जिले में मतदाता जागरूकता का माहौल पूरी तरह बन गया है। जिले के हर प्रखंड, पंचायत और गांव में मतदाता जागरूकता अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। खासकर पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। जिला प्रशासन की ओर से लगातार अपील की जा रही है कि 06 नवंबर को हर मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले भर में स्वीप कार्यक्रम के तहत कई रंगारंग गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इनमें जीविका दीदियों, सेविका-सहायिका, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्काउट-गाइड और स्कूली छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी हो रही है। कॉलेजों और विद्यालयों में छात्रों के बीच क्विज, वाद-विवाद और निबंध लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, ताकि युवाओं में मतदान को लेकर जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना विकसित हो। ग्रामीण इलाकों में भी लोगों को प्रेरित करने के लिए रंगोली प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, साइकिल रैली, हस्ताक्षर अभियान जैसी गतिविधियां की जा रही हैं।