लोकनायक जयप्रकाश की जयंती पर कायस्थ परिवार ने दी श्रद्धांजलि बक्सर खबर। भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 123वीं जयंती के अवसर पर कायस्थ परिवार के जिला कार्यालय में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश संयोजक सुमन श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई और केक काटकर उनके आदर्शों को याद किया गया। सुमन श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि आपातकाल के कठिन समय में लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने जनता को जनतंत्र की शक्ति का बोध कराया और लोकतंत्र की पुनर्स्थापना का मार्ग प्रशस्त किया।
उन्होंने कहा कि जेपी न सिर्फ आंदोलन के प्रतीक थे, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों के सहज प्रहरी भी थे। उनका जीवन राष्ट्र सेवा और जनहित के लिए समर्पित रहा, जो आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा देता रहेगा। माल्यार्पण और केक काटने के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने लोकनायक के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया और लोकतंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में कार्य करने की बात कही। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वैदेही श्रीवास्तव, राजेश सिन्हा, सौरभ श्रीवास्तव, जयप्रकाश सिन्हा, सत्यम श्रीवास्तव, सतीश श्रीवास्तव, सिद्धेश्वरानंद बक्सरी, विनय लाल, अजय लाल, मोहन यादव, दिलीप गुप्ता समेत कई समाजसेवी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।