-अनुपस्थित रहने पर होगी कार्रवाई बक्सर खबर। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को सफल बनाने के लिए जिले में मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम तय कर दिया गया है। नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रथम चरण का प्रशिक्षण 11 से 17 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण एमपी हाई स्कूल और नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय में संपन्न होगा।
सभी नियुक्त मतदान कर्मियों को निर्धारित तिथि एवं स्थल पर समय पर उपस्थित होना अनिवार्य है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जो मतदान कर्मी बिना किसी उचित कारण के प्रशिक्षण से अनुपस्थित पाए जाएंगे, उनके खिलाफ निर्वाचन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।