हादसे के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर जताई नाराजगी बक्सर खबर। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कमरपुर गांव में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गांव के रहने वाले 40 वर्षीय योगेंद्र यादव की खेत में करंट लगने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार वे सुबह अपने खेत में पशुओं के लिए चारा काटने गए थे, तभी खेत के पास लगे बिजली के पोल से टूटी हुई तार से उनका संपर्क हो गया। तेज करंट लगते ही वे बुरी तरह झुलस गए और मौके पर ही गिर पड़े।
परिजनों और ग्रामीणों ने आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस खबर के फैलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई है। लोगों का कहना है कि गांव में कई जगहों पर पुराने और झूलते हुए तार खतरा बने हुए हैं, जिसकी शिकायत कई बार की जा चुकी है, लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।