-सैकुआं मध्य विद्यालय को किया गया स्थानान्तरित
बक्सर खबर। राजपुर थाना के अहियापुर हत्याकांड को आप नहीं भुलेंगे होंगे। वहां प्रशासन ने पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष के घर के समीप बने सामुदायिक भवन को कब्जे से मुक्त कराया था। अब उस भवन में विद्यालय खुल गया है। सोमवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ज्ञानू प्रताप सिंह ने इसका उद्घाटन किया। इसके लिए पूर्व से ही जिलाधिकारी कार्यालय से आदेश जारी कर दिया गया था।
सोमवार को इसकी विधिवत शुरुआत भी कर दी गई। जिस मध्य विद्यालय सैकुआं को यहां स्थानांतरित किया गया है। वहां भवन का अभाव था। लगभग 150 से अधिक छात्रों वाले विद्यालय का पठन-पाठन दो कमरों और बारामदे में होता था। इस वजह से विद्यालय को अहियापुर में स्थित सामुदायिक भवन में स्थानांतरित करने की योजना पूर्व में ही बन गई थी।सोमवार को आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने से पूर्व ही इसकी शुरुआत हो गई।

अब छात्रों को नया भवन मिल गया है। इससे छात्र और शिक्षक दोनों को राहत मिली है। साथ ही अन्याय करने वालों के खिलाफ प्रशासन का कठोर कदम भी जन मानस में चर्चा का विषय है। 24 मई को इस गांव में ऐसी घटना हुई थी। जिसने जिले ही नहीं बिहार को झकझोर कर रख दिया था। लेकिन, राज्य सरकार व जिला प्रशासन ने अब ऐसा कदम उठाया है। जिसकी प्रशंसा हो रही है।