शरीर पर पहने कपड़ों के नीचे छिपा रखे थे 72 बोतलें, आरपीएफ की कार्रवाई बक्सर खबर। त्योहारों के सीजन में शराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने रविवार को एक बड़ी सफलता हासिल की। दीपावली और लोक आस्था का महापर्व छठ को देखते हुए चलाए जा रहे ऑपरेशन सतर्क के तहत रेलवे सुरक्षा बल ने तीन शराब तस्करों को रंगे हाथ पकड़ लिया। निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार के निर्देशन में सब-इंस्पेक्टर विजेंद्र मुवाल, आरक्षी सर्वेश यादव, प्रधान आरक्षी राजेश यादव और जीआरपी सिपाही पिंटू कुमार की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। टीम ने सुबह करीब 11:20 बजे मगध एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 20802 के गुजरने के बाद स्थानीय स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर नए पुल की सीढ़ी के नीचे तीन संदिग्ध युवकों को देखा।
संदेह होने पर जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो तीनों भागने लगे। पीछा कर मौके पर ही पकड़ा गया। तलाशी में तीनों के शरीर पर पहने कपड़ों के नीचे 24-24-24 यानी कुल 72 बोतल आफ्टर डार्क व्हिस्की बरामद हुई, जिसकी कुल मात्रा 12.960 लीटर और कीमत लगभग 10,800 आंकी गई है। गिरफ्तार तीनों की पहचान बबलू कुमार, पिता स्व. अरुण सिंह, निवासी दानापुर कैंट। काजू कुमार, पिता सत्यानंद राय, निवासी धोबिया कालापुर, और मंजय कुमार, पिता सूर्यदेव यादव, निवासी घनश्यामपुर, सभी जिला पटना के रूप में हुई। बरामद शराब और आरोपियों को अग्रिम कार्रवाई हेतु जीआरपी को सुपुर्द कर दिया गया। निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि त्योहारों के दौरान ट्रेन से शराब तस्करी पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन सतर्क के तहत अभियान लगातार जारी रहेगा।