-डिक्की तोड़ दो युवक निकाल गए रुपये व जरूरी कागजात
बक्सर खबर। बैंक से रुपये की निकासी कर निकले युवक को 20 हजार का चूना लग गया। घटना मुफस्सिल थाना के चौसा बाजार स्थित गड़ही देवाल की है। जहां शनिवार को अपराह्न तीन बजे के लगभग हादीपुर गांव के रहने वाले मुकेश सिंह ग्रामीण बैंक की शाखा से रुपये निकाल बाहर आए। उन्होंने नकदी और पासबुक तथा कुछ अन्य जरूरी कागजात बाइक की डिक्की में डाल ताला लगा दिया। पास में ही पान की दुकान थी। सड़क पार कर वहां चले गए। पांच-दस मिनट बाद लौटे तो डिक्की खुली देख उनका माथा ठनका। अंदर झांका तो रुपये गायब थे।
उन्होंने इसकी सूचना मुफस्सिल थाने को दी। पुलिस मौके पर आई, वहां काफी भीड़ जमा थी। लेकिन, पूछताछ में किसी ने ऐसा होते देखने की बात नहीं कही। मामला बैंक के सामने का था। पुलिस वहां का सीसीटीवी फुटेज चेक करने गई तो पता चला दो किशोर वय के युवक (जिनकी उम्र लगभग 17-18 वर्ष होगी) डिक्की के पास कुछ कर रहे हैं। वहां से दोनों पैदल ही निकलते भी नजर आए। इस संबंध में पूछने पर पुलिस ने कहा मामले की जांच हो रही है। सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान का प्रयास जारी है।