कर्ज के बोझ तले दबा दिव्यांग युवक गंगा में कूद गया

0
2309

ट्राईसाइकिल और चप्पल छोड़ सिंह सेतु से लगाई छलांग, पुलिस और गोताखोर अब तक नहीं पहुंचे                 बक्सर खबर। औद्योगिक थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह सेतु से मंगलवार सुबह एक दिव्यांग युवक ने गंगा में छलांग लगाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। मृतक की पहचान स्टेशन रोड निवासी स्वर्गीय विलायत हुसैन के 40 वर्षीय पुत्र रोजन के रूप में हुई है। रोजन दिव्यांग होने के बावजूद परिवार का खर्च चलाने की कोशिश करता था। मगर कर्ज और रुपयों के लेनदेन में हुए विवाद से वह हताश हो गया। बताया जाता है कि अपनी परेशानियों से तंग आकर उसने अपनी जीवनलीला समाप्त करने का फैसला लिया।

सुबह करीब 9 बजे रोजन अपनी ट्राईसाइकिल लेकर वीर कुंवर सिंह सेतु के पुराने पुल पर पहुंचा। पुल पर उसने अपनी ट्राईसाइकिल और चप्पल छोड़ दिए और गंगा में छलांग लगा दी। यह देख परिवार और मोहल्ले में सनसनी फैल गई। मृतक का भतीजा और वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सिड्डू मियां ने बताया कि रोजन अपनी मां और बहन के साथ कोईरपुरवा मोहल्ला में किराए के मकान में रहता था। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन और अन्य लोग गंगा में लगातार खोजबीन कर रहे हैं। परिवार का आरोप है कि खबर देने के बावजूद अब तक मौके पर संबंधित थाना की पुलिस और गोताखोर नहीं पहुंचे हैं। गंगा में तेज बहाव को देखते हुए सारिमपुर गांव से लेकर चुरामनपुर गांव तक स्थानीय लोग ही खोजबीन कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here