जनरल और दिव्यांगजन कोच में छापेमारी, मोबाइल चोरी कर भाग रहा आरोपी धराया बक्सर खबर। आरपीएफ दानापुर की अल्फा टास्क टीम द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान ने न सिर्फ शराब तस्करी पर नकेल कसी, बल्कि स्टेशन से मोबाइल चोरी के आरोपी को भी दबोच लिया। 17 सितंबर को अल्फा टास्क टीम ने गाड़ी संख्या 22947 के जनरल कोच से 9 लीटर विदेशी शराब लावारिस हालत में जब्त की। इसके अगले ही दिन यानी गुरुवार को टीम ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्रह्मपुत्र मेल के दिव्यांगजन कोच से 46.02 लीटर विदेशी शराब बरामद किया।
इसी अभियान के दौरान टीम ने बक्सर स्टेशन से एक युवक को मोबाइल चोरी कर भागते हुए पकड़ लिया। आरोपी की पहचान मंटू कुमार सिंह, ग्राम होली छपरा, थाना शाहपुर निवासी के रूप में हुई। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि गाड़ी संख्या 12362 मुंबई–आसनसोल एक्सप्रेस के एसी कोच से उसने सोए यात्री का स्मार्टफोन चुराया था। बरामद शराब और पकड़े गए आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंप दिया गया है।